Amarwara By Election: उपचुनाव में Congress का आदिवासी उम्मीदवार पड़ रहा भारी | Kamal Nath |Chhindwara
Image
मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा
उपचुनाव में कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी तय कर दिया है। कांग्रेस ने विख्यात अचलकुंड धाम के छोटे महाराज धीरेंद्र शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन में देरी भले ही की लेकिन अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को अब रोचक बना दिया है। अमरवाड़ा विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के इमकान हैं क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश शाह सत्ता पक्ष के साथ आकर चुनाव लड़ रहे हैं। वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी भी एक नया चेहरा बनकर उभरे हैं। उस पर अब कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार के नाम की घोषणा उपचुनाव के लिए की है वह भी अपने आप में एक बड़ा नाम है। इस लिहाज से आदिवासी रिजर्व सीट अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव एक तरफा ना होकर रोचक होते चले जा रहे हैं।
Amarwara By Election: उपचुनाव में Congress का
लाइव हिन्दुस्तान पर आप राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, ट्रेंडिंग न्यूज, बिजनेस, क्रिकेट और अन्य खेलों की लेटेस्ट खबरों के साथ-साथ विस्तृत विश्लेषण पा सकते हैं।
हमारे वाट्सऐप चैनल को फॉलो करने के लिए डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें..About Live Hindustan YouTube Channel:
Live Hindustan provides comprehensive up-to-date coverage of the Latest News, Breaking News, Politics, Entertainment News, Business News, and Sports News. Stay tuned for all the News in Hindi.