जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा चौक में देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक एक दुकान के सामने पलट गया जहां पर बाइक

 जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत छिंदवाड़ा



के इमली खेड़ा चौक में देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार


ट्रक अचानक एक दुकान के सामने पलट गया जहां पर बाइक


के पास खड़े दो युवक बाल बाल बचे, दरअसल इमली खेड़ा


चौक के पास आमला डिपो से बस लेकर जा रहा ट्रक मोड पर


अचानक नियंत्रित होकर इस कदर पलटा की ट्रक में भरा बांस


पूरी सड़क पर बिखर गए।


जिसके कारण यहां पर ट्रैफिक जाम हो गया। गनीमत यह रही जिस समय बांस सड़क पर बिखरे उसे समय यहां पर पहले से मौजूद लोग ट्रक को पलटता देख भाग गए नहीं तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था।


सीसीटीवी फुटेज वीडियो आया सामने


इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रक मोड़ पर आने के बाद अचानक पलट गया। ट्रक पलटते ही यहां पर मौजूद लोग मौके से भाग खड़े हुए नहीं तो वह ट्रक में दब भी सकते थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने