छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने नामांकन (डमी) जमा कर दिया है। वे दोपहर 12.35 बजे

 


छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहे

 उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने नामांकन (डमी) जमा कर दिया है। वे दोपहर 12.35 बजे एसडीएम ऑफिस पहुंचे। थोड़ी देर में नामांकन रैली निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसमें शामिल होंगे। इसके बाद

 नामांकन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अमरवाड़ा के स्टैडियम ग्राउंड में सभा को भी संबोधित करेंगे। अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 29 मार्च को बीजेपी जॉइन करने पर उन्होंने

 विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।

अमरवाड़ा उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) भी मैदान में है। 17 जून को पार्टी ने देव रावेन भलावी के नाम की घोषणा की है। देव रावेन भलावी गोंगपा से लोकसभा उम्मीदवार भी थे। उन्हें 55988 वोट मिले थे। उधर, कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम और आंचलकुंड के सेवादार गणेश महाराज के नाम पर मंथन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने